Tuesday, February 26, 2019

kesariya balam padharo mhare desh performance Event at Raipur

kesariya balam padharo mhare desh performance Event at Raipur


kesariya balam padharo mhare desh performance at #Raipur, #Chhattisgarh, 2nd Dec 2018, Marriage #Anniversaryfunction
Music Group Malang Music Group 

“Padharo Mhare Desh”... is how people across the world recognize Rajasthan.




हर साल 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस मनाया जाता है.
30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया था. जिसे बाद में राजस्थान कहा गया. जिसके बाद राजस्थान दिवस की घोषणा हुई. राजस्थान का मतलब राजाओं का स्थान होता है. इसका तात्पर्य तत्कालीन सामाजिक परिवेश से था क्योंकि जिन रियासतों का विलय किया गया था वे सभी राजपूत, गुर्जर, मौर्य और जाट राजाओं के अधीन रह चुके थे. कुल 22 रियासतों को मिलाकर एक राज्य बनाया गया था. क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है. हीरा लाल शास्त्री राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री थे. राजस्थान में मौजूद चित्तौरगढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गगरांव, आमेर और जैसलमेर का किला यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया जा चुका है. बीते 71 सालों में राजस्थान की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है.
1951 में इसकी आबादी 1.59 करोड़ थी. वहीं, अभी इसकी आबादी 6.89 करोड़ है. 18 मार्च, 1948 को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली रियासतों का विलय होकर 'मत्स्य संघ' बना. धौलपुर के तत्कालीन महाराजा उदयसिंह राजप्रमुख और अलवर राजधानी बनी.
25 मार्च, 1948 को कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, किशनगढ़ औ शाहपुरा का विलय होकर राजस्थान संघ बना.

18 अप्रॅल, 1948 को उदयपुर रियासत का विलय. नया नाम 'संयुक्त राजस्थान संघ' रखा गया. उदयपुर के तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह राजप्रमुख बने.
30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है.
 15 अप्रैल, 1949 को 'मत्स्य संघ' का वृहत्तर राजस्थान संघ में विलय हो गया.

26 जनवरी, 1950 को सिरोही रियासत को भी वृहत्तर राजस्थान संघ में मिलाया गया.
1 नवंबर, 1956 को आबू, देलवाड़ा तहसील का भी राजस्थान में विलय हुआ, मध्य प्रदेश में शामिल सुनेल टप्पा का भी विलय हुआ.

Friday, November 16, 2018

Get a comprehensive list of best Musical Bands Services in Jaipur.

Get a comprehensive list of best Musical Bands Services in Jaipur.

Get a comprehensive list of best Musical Bands Services in Jaipur.


1. Malang Music Group: Rajasthani Folk Music, Malang music group is one of the best. With amazing performances in singing and dancing, Malang holds top place in top 10 Rajasthani Music Groups for a wedding, cultural, marriage anniversary, birthday events. Enjoy Live Music Performance Of English Retro, Bollywood Hits, Sufi, Gazals, Classical Music


2.Alankar Music Group: Alankar Musical Group is a purely Event management company which deals in all field of Music & Dance.

3. Rihayat : Rihayat Music Band of Sufi & Rock Rihayat music band of Sufi Rock, We perform in Corporate events or Party Functions.

4. Jimmy's Band :'Enjoy Live Music Performance Of English Retro, Bollywood Hits, Sufi, Gazals, Classical Music Everybody in my band is a lion, and everyone's mastered their own domain... And we have a platform, and we have built it painstakingly and punched ourselves in the face every way we could to get where we are.'



kesariya balam padharo mhare desh performance Event at Raipur

kesariya balam padharo mhare desh performance Event at Raipur kesariya balam padharo mhare desh performance at #Raipur, #Chhattisgarh, ...